Search

पलामू DC ने MMCH मेदिनीनगर का किया निरीक्षण किया, दिये निर्देश

Palamu: पलामू DC शशि रंजन और उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने शुक्रवार को MMCH मेदिनीनगर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर कई अहम निर्देश दिये. इस दौरान एक्शन एड और गिव इंडिया ने जिला प्रशासन को 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=QjhDOU4awEM

इसे भी पढ़ें-   जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीर

पर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!

तीसरे लहर की तैयारी 

इस दौरान DC ने बच्चों के लिए बनाये जा रहे कोविड वार्ड को 10 दिनों के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया. अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजनयुक्त बेड का भी जायजा लिया. कहा कि तीसरे लहर के लिए अभी से तैयार रहना होगा. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ० अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जेएनम अस्पताल में 250 ऑक्सीजनयुक्त बेड लगाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-clerk-of-the-education-department-killed-his-wife-by-hitting-her-with-a-hammer-was-arrested-by-acb-5-months-ago/91812/">रांची

: शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार सीएस ने कहा कि वर्तमान में 100 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.बता दें कि तीसरे लहर को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. पूरे राज्य में इसके लिए तैयारी की जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड़ों के साथ ही अन्य मेडिकल उपकरण लगाये जा रहे हैं ताकि आपात स्थिति में महामारी का मुकाबला किया जा सके. इसे भी पढ़ें-  रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-raid-in-childrens-improvement-home-mobile-cigarettes-and-many-other-items-recovered/91855/">रांची:

बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp