Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने सबकी बातें संजीदगी से सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने लोगों के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
पांकी से आए शशिकांत यादव ने मजदूर किसान इंटर कॉलेज की प्राचार्य पर योगदान नहीं कराने और वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 की अनुदान राशि जारी नहीं करने की शिकायत की. पिंकी देवी ने बताया कि पिछले 14 महीनों से उनकी जमीन पर एक व्यक्ति संतोष गुप्ता अवैध कब्जा की कोशिश कर रहा है. एसडीओ कार्यालय के सीमांकन में अवैध कब्जा प्रमाणित होने के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. गाड़ी खास से आए अशोक साव ने एनएच-75/39 में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा अब तक नहीं मिलने की शिकायत की.
हुस्सैनाबाद की प्रतिमा देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर सरकारी भूमि हड़पने का आरोप लगाया. सेवानिवृत्त पंचायत सचिव ने एमएसीपी का लाभ दिलाने का अनुरोध किया. विभिन्न अंचलों से आईं 10 से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. डीसी ने इनके आवेदनों को जांच के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग को भेजा. जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास मिलने, दाखिल-खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा और कल्याण विभाग से संबंधित कई मामले आए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment