Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा रांची विधायक सीपी सिंह के नाम से किए गए एक पोस्ट पर सीपी सिंह ने पलटवार किया है. सीपी सिंह ने अपने पत्र में इरफान अंसारी की राजनीति को 'ओछी और अपरिपक्व' बताया है.
भाजपा विधायक सीपी सिंह का आरोप
सीपी सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि इरफान अंसारी की राजनीति सत्ता की लालसा से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी को अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.
भाजपा के प्रति निष्ठा
पत्र में सीपी सिंह ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा और विचारधारा के प्रति अटूट आस्था दोहराई है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में हमेशा काम करेंगे और पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे.
इरफान अंसारी पर आरोप
सीपी सिंह ने इरफान अंसारी पर आरोप लगाया है कि वह अपनी पार्टी के नेताओं की तरह ही राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों से ग्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी को अपनी पार्टी के इतिहास को याद रखना चाहिए और अपने कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री को सलाह
रांची विधायक ने इरफान अंसारी को सलाह दी है कि वह बेतुकी बयानबाजी छोड़कर झारखंड की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अस्पतालों की बदहाल स्थिति को सुधारने और मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
Leave a Comment