Search

बस टर्मिनल धनबाद से बाहर नहीं जाएगाः राज सिन्हा

प्रेसवार्ता में जानकारी देते विधायक राज सिन्हा व अन्य.

विकास कार्य में राजनीति नहीं, सहयोग करें

 Dhanbad : धनबाद में प्रस्तावित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) को लेकर चल रहे विवाद पर विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने प्रेसवार्ता में दो टूक कहा कि बस टर्मिनल किसी भी हाल में धनबाद से बाहर नहीं जाएगा. कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में जनता को गुमराह कर रहे हैं और अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जो लोग मुझे गाली देकर राजनीति करना चाहते हैं करें, लेकिन जनता को दिग्भ्रमित न करें. बस टर्मिनल धनबाद में ही बनेगा और यह जनता के हित में होगा.


उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रस्ताव वर्ष 2017 में धनबाद के तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने लाया था. इसके लिए जमीन की पहचान भी कर ली गई थी, लेकिन विवाद के कारण परियोजना आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद जिला प्रशासन ने कतरास के लीलोरी मंदिर के पा

स जमीन उपलब्ध कराई. उसके बाद से ही विरोध और राजनीति शुरू हो गई.

 


उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता को विकास चाहिए, न कि भ्रम और विवाद. उन्होंने लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सहयोग करें, ताकि धनबाद का विकास कार्य गति पकड़ सके. विधायक ने यह भी कहा कि बस टर्मिनल निर्माण से न केवल ट्रफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी खुलेंगे. उन्होंने अपील की कि सभी दल और सामाजिक संगठन विकास को राजनीति से ऊपर रखकर क्षेत्र के हित में सहयोग करें.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp