Search

पलामूः डीसी ने की कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने मंगलवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली. साथ ही योग्य किसानों व पशुपालकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने खरीफ सीजन में धान, मक्का, अरहर सहित अन्य फसलों के बीजों के वितरण की जानकारी ली. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को 10 अगस्त तक बीज वितरण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया.

मत्स्य विभाग की समीक्षा में डीसी ने मत्स्य पालन में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन व पोर्टेबल हैचरी के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकरी ली. साथ ही बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन की दिशा में कार्य करने को कहा, ताकि पलामू में मछली उत्पादन व मछली के बीज उत्पादन को बढ़ावा मिल सके. इससे पलामू जिला मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकेगा. उन्होंने उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नर्सरी विकसित करने का निर्देश दिया. प्रमोशन ऑफ अर्बन फार्मिंग, मधुमक्खी पालन आदि के बारे में भी जानकारी ली. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp