Search

पलामूः डीसी ने की भू-अर्जन की समीक्षा, मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने सोमवार को एनएच 75, फोरलेन निर्माण, आरओआर, आरओबी निर्माण समेत जिले में राज्य सरकार की सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षक की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की. जिन-जिन प्रखंडों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उन प्रखंडों में अवार्डी की संख्या, एलपीसी समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने संबंधित सभी सीओ को लाभुकों के भुगतान में आ रहीं अड़चनों को दूर कर भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया.

 एनएच 75 सेक्शन टू के फोरलेन निर्माण में पाया गया कि विश्रामपुर अंचल के 367 अवार्डी हैं, जिसके विरुद्ध 318 एलपीसी निर्गत किया जा चुका है. इसी तरह पड़वा के पांचों गांवों में कुल 309 अवार्डी हैं जिसके विरुद्ध 279 एलपीसी निर्गत किया गया है. बैठक में बगैर दस्तावेज के पहुंचे नवाबाजार सीओ के प्रति डीसी ने नाराजगी जताते हुए आगे से सभी डॉक्यूमेंट के साथ आने को कहा. साथ ही सभी सीओ को जिला भू-अर्जन कार्यालय से बेहतर समन्वय बनाकर काम में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीओ स्तर से कार्य प्रभावित होने की स्थिति में निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने सभी सीओ को रैयतों से वार्ता कर कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा समेत सभी सीओ उपस्थित रहे.

Follow us on WhatsApp