Search

पलामूः सीएम के दौरे को लेकर डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Medininagar : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर डीसी समीरा एस व एसपी रिष्मा रमेशन ने बुधवार को नीलाम्बर-पीतांबरपुर में संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा. डीसी ने पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए ईमानदारी से दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया. कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस मौके पर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी डीडीसी से समन्वय बनाकर तैयारी पूरी करें. इस अवसर पर डीडीसी जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी बीडीओ व सीओ वर्चुअल मोड में जुड़े थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp