Ranchi: धनबाद के विधायक राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान झारखंड विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाएगा. राज सिन्हा धनबाद विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी समर्पण भावना को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है.

राज सिन्हा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने और उन्होंने कांग्रेस के मन्नान मल्लिक को 52,000 से भी अधिक वोटों से हराया था. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी उन्होंने मन्नान मल्लिक को 30,000 से अधिक वोटों से हराया था.
सर्वसम्मति से हुआ चयन
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के आवास पर आयोजित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से राज सिन्हा के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक नवीन जायसवाल और विधायक रामचंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: 25 वर्षों की यादगार यात्रा का भव्य समारोह
झारखंड विधानसभा अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 22 नवंबर को एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह को दो सत्रों में बांटा गया है. पहले सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि दूसरे सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस मौके पर बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौर और हास्य कवि दिनेश बावरा अपनी प्रस्तुति देंगे.
क्या होगा प्रमुख आकर्षण
• राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों ‘उत्कृष्ट विधायक’ का सम्मान
• मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान
• विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मान
• बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौर की प्रस्तुति
• हास्य कवि दिनेश बावरा का मनोरंजन कार्यक्रम
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment