Palamu : डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने चैनपुर में बंद पड़े कोयल अप्रेल पार्क को दोबारा खोलने की कवायद तेज कर दी है. डीसी ने उप विकास आयुक्त रवि आनंद, जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार व जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ला के साथ पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम से पार्क के बंद होने का कारण पूछा. डीसी ने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक, जेएसएलपीएस के डीपीएम, विद्यालय प्रबंधन समिति व कोयल अप्रेल पार्क के बीच इकरारनामा कराया. साथ ही कक्षा 1 से 3 के बच्चों का पोशाक पार्क में ही बनवाने पर बल दिया. डीसी ने कहा कि जेएसएलपीएस के डीपीएम यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में यह पार्क दोबारा बंद न हो. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-god-is-dear-to-the-devotees-due-to-his-gentle-nature-vijay-kaushal/">धनबाद
: अपने शील-मधुर स्वाभाव से भक्तों के प्रिय हैं भगवान- विजय कौशल [wpse_comments_template]
पलामू : डीसी ने कोयल अप्रेल पार्क का लिया जायजा, बच्चों का पोशाक पार्क में बनवाने का दिया निर्देश

Leave a Comment