Medininagar : मेदिनीनगर के जेलहाता स्थित सेठी कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित खपरैल मकान में बुधवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. मृतक की पहचान अखौरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार व्यक्ति की मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मौत करंट लगने से हुई है. बताया गया कि अखौरी राजेश कुमार श्रीवास्तव अविवाहित थे और उस मकान में अकेले ही रहते थे.
https://lagatar.in/the-high-court-heard-the-petition-seeking-a-cbi-inquiry-into-the-jssc-cgl-exam
मृतक के बड़े भाई रत्नेश कुमार अखौरी ने बताया कि राजेश पिछले दो दिनों से फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद वह उसे देखने मकान पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment