Search

पलामू: उपायुक्त ने स्ट्रीट चिल्ड्रेन के उत्थान को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को स्ट्रीट चिल्ड्रेन के उत्थान को लेकर बैठक की. डीसी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को लाभ देने के लिए सरकार के साथ-साथ पलामू जिला प्रशासन प्रयत्नशील है. जिला प्रशासन की पहल से जिले में स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान की जायेगी. उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. योजनाओं का लाभ देकर स्ट्रीट चिल्ड्रेन का उत्थान किया जायेगा. DC ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एसडीपीओ-सह-एसजेपीयू शहरी के प्रभारी, श्रम अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निगम के कायर्पालक पदाधिकारी, रेलवे के स्टेशन मास्टर/अधीक्षक, रेलवे थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना प्रदाधिकारी, तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक, एक्शन एड एसोसिएशन के जिला समन्वयक, चाइल्ड लाइन के निदेशक/समन्वयक और चाइल्ड लाइन सविर्स सब सेंटर के निदेशकों को स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-disinvestment-target-failed-9-out-of-36-companies-got-privatized-not-1-point-75-lakh-crore-target-is-now-78-thousand-crore/">मोदी

सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़       

स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान किया जाना आवश्यक है

उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान के बाद चिह्नित बच्चों को जिला स्तर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पोटर्ल बाल स्वराज के एनसीपीसीआर डॉट जीओभी डॉट इन/सीआईएसएस में प्रविष्टि करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है. ऐसे में स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान किया जाना आवश्यक है. स्ट्रीट चिल्ड्रेन की श्रेणी में सड़कों पर रहने वाले परित्यक्त बच्चे, सड़कों पर रहने वाले दिव्यांग बच्चे, सड़कों पर रहने वाले अनाथ बच्चे, बालश्रम और कामकाजी बच्चे होते हैं. इसके अलावा बाल भिखारी, कचरा चुनने वाले बच्चे, रेलवे स्टेशन पर रहने वाले बच्चे भी होते हैं. कहा कि इन सभी बच्चों को संरक्षण की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/scs-advice-to-modi-government-if-fugitives-like-vijay-mallya-nirav-modi-are-ready-to-return-the-money-then-why-not-be-lenient/">SC

की मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp