Search

पलामू :  नशे में धुत मुखिया पुत्र ने कार से स्कूटी मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर

Palamu :  जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नशे में धुत तुकबेरा पंचायत मुखिया विनोद विश्वकर्मा के बेटे विक्की विश्वकर्मा ने कार से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.

 

इस हादसे में भाई त्रिपुरारी मेहता (22 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बहन जानवी कुमारी गंभीर रूप से घायल है. दोनों गढ़वा जिले के जयनगर गांव के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में उनका पूरा परिवार मेदिनीनगर के बाजार समिति क्षेत्र स्थित अपने निजी मकान में रहता है.

 

अनियंत्रित होकर कार ने स्कूटी में मारी टक्कर

यह घटना मेदिनीनगर–छतरपुर मुख्य सड़क पर घटी, जब त्रिपुरारी अपनी बहन जानवी के साथ छतरपुर से मेदिनीनगर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्की की कार तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रही थी और अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गई.

 

त्रिपुरारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जानवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि जानवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया. 

 

टेस्ट में 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और विक्की विश्वकर्मा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी नशे में था. पुलिस ने जब टेस्ट किया तो उसके शरीर में 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई. 

 

लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई 

इस संबंध में नावाबाजार थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि घटना के वक्त मुखिया का पुत्र पूरी तरह नशे में था. कहा कि पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों का बयान दर्ज किया है. फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp