Search

पलामू : खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे सतबरवा, मामले का किया ऑन द स्पॉट निपटारा

Palamu : झारखंड के खाद्य आपूर्ति व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को समाधान शिविर में शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग और अधिकारियों के साथ मिलकर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन देकर सुनवाई करने का आग्रह मंत्री रामेश्वर उरांव से किया था. सुनवाई के दौरान 34 आवेदनों पर विचार किया गया. इसे भी पढ़ें– पटना">https://lagatar.in/patna-police-unearths-illegal-liquor-factory-more-than-2600-liters-of-spirit-and-9-liters-of-liquor-recovered/">पटना

: अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 2600 लीटर से ज्यादा स्प्रिट और 9 लीटर शराब बरामद

मौके पर ये रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की जबकि संचालन बीडीओ राजकिशोर प्रसाद तथा सीओ प्रशांत कुमार शाह के द्वारा बारी-बारी से किया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी, प्रमुख रीमा देवी, थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रूद्रप्रताप शुक्ला, एमओ रजनीकांत पांडेय, मुकेश सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर राम, मुखिया संतोष उरांव, उमेश यादव, संजय यादव, प्रमोद यादव, कमलेश प्रसाद, अर्चना कुमारी, लक्ष्मी देवी, श्यामबिहारी प्रसाद, मो. पिंटू, सत्येंद्र प्रसाद नेताजी, मुश्ताक अहमद, नीरज पासवान समेत कई विभाग के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– बिहारः">https://lagatar.in/bihar-three-died-due-to-the-grip-of-hiva-dense-fog-became-the-reason-for-the-accident/">बिहारः

हाइवा की चपेट में आने से तीन की मौत, घना कोहरा बनी हादसे की वजह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp