Medininagar : भारतीय सेना के आर्टिलरी कॉर्प्स से सेवानिवृत्त पलामू जिले के रामपुर निवासी दूदून सिंह का बुधवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने रांची के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व सैनिक दूदून सिंह के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव रामपुर स्थित श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. परिषद के सदस्यों ने कहा कि वे इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं. शीघ्र ही परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात करेगा. परिषद के सदस्यों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment