Search

नववर्ष पर धनबाद के नए DDC, नगर आयुक्त व SDM ने संभाली कमान

नए डीडीसी सन्नी राज का स्वागत करते उनके पूर्ववर्ती सादात अनवर. वर्तमान

Dhanbad : नववर्ष के अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा किए गए राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़े फेरबदल के तहत धनबाद जिले को तीन नए युवा और ऊर्जावान आईएएस अधिकारी मिले हैं. नये DDC सन्नी राज , नगर आयुक्त आशीष गंगवार व धनबाद के नए SDM लोकेश बारंगे ने गुरुवार को पदभार संभाल लिये.

नवनियुक्त डीडीसी सन्नी राज का स्वागत निवर्तमान DDC सादात अनवर ने पुष्पगुच्छ देकर किया. कार्यभार संभालने के बाद सन्नी राज ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना प्राथमिकता होगी. योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान रहेगा.

नगर निगम की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाएंगेः रवि राज शर्मा

Uploaded Image

निवर्तमान नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने नए नगर आयुक्त आशीष गंगवार का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने बाद नये नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता धनबाद नगर निगम की कार्यप्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक समय पर और सीधे पहुंचे इसके लिए सिस्टम को सिटिजन सेंट्रिक बनाया जाएगा. ताकि लोगों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे छतरपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराया था.

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना पहली प्राथमिकताः एसडीएम

Uploaded Image

वहीं, धनबाद के नव नियुक्त एसडीएम लोकेश बारंगे को निवर्तमान SDM राजेश कुमार ने भदभार सौंपा. पदभार संभालने बाद लोकेश बारंगे ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निर्गमन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही कार्यालय की कार्यक्षमता बढ़ाकर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. बताया कि उन्होंने हजारीबाग में अपनी प्रशिक्षण अवधि पूरी की है और वहां एक माह तक एसडीएम के प्रभार में भी कार्य किये हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp