Search

पलामू : पाटन में हुआ निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

  Ranjit Kumar Patan (Palamu) : मां तारा सेवा किलनिक तुकबेरा के सौजन्य से पाटन प्रखंड के निमिया में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 45 मरीजों का इलाज किया गया. जिसमें ब्लड प्रेशर,शूगर, ब्लड की जांच निशुल्क किया गया. निशुल्क जांच  कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. इसके उपरांत स्वास्थ्य जांच शिविर के मौके पर केल्हार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जैनुल सिद्ध भी उपस्थित हुए. मां तारा सेवा क्लेनिक तुकबेरा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-at-its-peak-russia-destroyed-70-military-bases-of-ukraine/">रूस-यूक्रेन

में जंग चरम पर, रूस ने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को किया तबाह निशुल्क जांच शिविर में ग्रामीणों ने कार्य की सराहना की. शिविर में मां तारा सेवा क्लीनिक के प्रबंधक कुणाल दुबे ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के एवं अपने घरों के अगल-बगल वालों को स्वच्छ रखने एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड के द्वारा इलाज कराने की सलाह दी. इस मौके पर मां तारा सेवा क्लीनिक के फील्ड कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार प्रेशर इंद्रदेव कुमार और असिस्टेंट दिलीप कुमार जेएनएम स्मृति ईरानी, प्रियंका कुमारी, चंदन दास सहित कई लोग उपस्थित थे.   [wpse_comments_template] 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp