Moscow : रूस और यूक्रेन के बीच जंग एक ही दिन में चरम पर पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच तनाव भी चरम पर है. यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर रूस की सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी आ रही है कि कीव के पास अभी भी लड़ाई जारी है. एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई जारी है.
चेरनोबिल में घुसी रूसी सेना, पहुंचा नुकसान
रूसी सेना यूक्रेन के चेरनोबिल शहर में घुस चुकी है. यूक्रेनी आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार का कहना है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल में प्रवेश कर लिया है. उनकी गोलीबारी में न्यूक्लियर वेस्ट स्टोरेज फैसिलिटी को काफी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर कहा है कि वे 1986 जैसा एक और हादसा रोकने के लिए उनके देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव को सुबह तक घेरने की कोशिश
यूक्रेन पर हमलावर रूस सुनियोजित रणनीति के तहत आगे बढ़ता जा रहा है. नई खबर यह है कि शुक्रवार सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर लेंगे. कीव तक जरूरी सामान न पहुंचने देने की भी रणनीति चल रही है.
रूस के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गये
इधर, सेंटर फॉर डिफेंस स्ट्रेटजिस्ट के मुताबिक, रूस के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गये हैं. इसके अलावा रूस के 7 विमान और 3 हेलिकॉप्टर भी तबाह हुए हैं. वहीं, रूस ने हेनिचेस्क और नोवा कहोव्का पर कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन का दावा- रूस के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराये
यूक्रेन की तरफ से भी तमाम दावे किये जा रहे हैं. जिसमें यूक्रेन का कहना है कि उसने दुश्मन देश के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराये हैं.
रूसी नागरिकों को पुतिन की ये चेतावनी
रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें देश में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के खिलाफ नागरिकों को चेतावनी दी है. रूस ने सीधे तौर पर नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से चेताया है.
हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं : यूक्रेन के राष्ट्रपति
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है.
चेक रिपब्लिक का बड़ा फैसला
जारी युद्ध के बीच चेक रिपब्लिक ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस के नागरिकों के वीजा देने पर रोक लगा दी है. डर के माहौल के बीच लोग अन्य देशों का सहारा लेने पर मजबूर हैं. खबर है कि लोग अपने सामान और बच्चों के साथ पोलैंड की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – एसटी-एससी सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति आरक्षण और रिम्स के शैक्षणिक पदों में नियुक्ति-प्रोन्नति आरक्षण पर हेमंत कैबिनेट की मुहर
[wpse_comments_template]