Medininagar : मेदिनीनगर पुलिस ने जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पलामू एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार को बस स्टैंड के पास से पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बिना नंबर प्लेट की दो बाइक पर सवार चार युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे. पुलिस उन्हें पकड़कर थाना ले गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने ठगी की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में शंभु कुमार साह, शशि भूषण, सुमित सोनी व टिंकू कुमार सोनी शामिल हैं. सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में चारों ने कबूल किया कि उन्होंने 22 अगस्त को डाल्टनगंज के शांतिपुरी में जेवर साफ करने के बहाने एक महिला से चार सोने की चेन और चार अंगूठी, 24 सितंबर को हमीदगंज में एक सोने की चेन और एक अंगूठी तथा 6 मई को लेस्लीगंज के ओरिया कला गांव में पतंजलि दवा बेचने के नाम पर एक महिला को नशा सुंघाकर उसका सोने का हार, कनफुल व चांदी की पायल चोरी करने की बात स्वीकार की. इनके खिलाफ उक्त मामलों में कांड पहले से दर्ज हैं.
पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर की दोनों बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, गहना बनाने के 49 डाईस, एक छोटा गैस सिलेंडर, 3 मोबाइल फोन, 4 नीले रंग के बैग, जिनमें जेवर साफ करने के औजार थे, को जब्त किया है. छपेमारी टीम में थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, एएसआई संतोष कुमार पांडेय, आरक्षी सुमित कुमार रवि, संतोष लाल, हरजित कुमार व नंदलाल पटेल शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment