Search

पलामू : आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, 1 गंभीर

Medininagar : पलामू जिले के तरहसी स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की कई छात्राएं सोमवार को फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं. सुबह नाश्ता करने के बाद अचानक छात्राओं ने पेट दर्द व जी मिचलाने की शिकायत की. उनकी स्थिति बिगड़ते देख वार्डन ने गाड़ी बुला कर छात्राओं को अस्पताल भेजा. पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तरहसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में पांच छात्राओं का इलाज जारी है, जिनमें एक स्थिति गंभीर है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार, वह खतरे से बाहर है.
 बीमार छात्राओं में साक्षी, चांदनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, आरती कुमारी, संजना कुमारी व आयशा परवीन शामिल हैं. छात्राओं से मिली जानकारी के आधार पर परिजन जहां फूड पॉइजनिंग की आशंका जता रहे हैं, वहीं विद्यालय प्रशासन ने फूड पॉइजनिंग से इनकार किया है. छात्राओं ने बताया कि रविवार की रात सबने पूड़ी व सब्जी खाई थी. सुबह का नाश्ता करने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी.

छात्राओं ने जन्माष्टमी का उपवास रखने से किया इनकार

पलामू डीएसई संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं से जानकारी ली. छात्राओं ने जन्माष्टमी का उपवास रखने से इनकार किया. डीएसई ने सभी छात्राओं से मिलकर उनका हाल जाना. डीएसई ने बताया कि छात्राओं ने जी मिचलने व सिर में चक्कर की बात कही है. सभी छात्राओं की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. फूड प्वाइजनिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. 

विद्यालय प्रशासन पर जानकारी छुपाने का आरोप

छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर बच्चियों की तबीयत खराब होने से संबंधित जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. इलाजरत छात्रा की मां ने बताया कि उन्हें बाजार के लोगों से बेटी के बीमार होने की जानकारी मिली. इसके बाद वह विद्यालय पहुंची. वहां से जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तो एंबुलेंस से उसकी बेटी को मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था. उन्होंने भी साथ जाने की इच्छा जताई लेकिन उन्हें ऑटो से मेदिनीनगर अस्पताल आना पड़ा.

फूड प्वाइजनिंग से वार्डन ने किया इंकार

इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय की वार्डन ने बताया कि छात्राओं को नाश्ते के बाद गैस और पेट दर्द की शिकायत हुई थी. उन्होंने फूड प्वाइजनिंग होने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर छात्राओं ने व्रत किया था. रविवार की रात पूड़ी-सब्जी खाई थीं. सुबह में नाश्ते के बाद छात्राओं की शिकायत पर उन्होंने गाड़ी बुलवाकर उन्हें अस्पताल भेजा.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp