Search

पलामू: दारुडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, बीडीओ ने दी जानकारी

Palamu: नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के दारुडीह में रविवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत सचिवालय परिसर में कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी, प्रभारी बीडीओ सच्चिदानंद महतो, मुखिया सविता देवी और बीपीओ मोतीलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों का सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उनका आवेदन लिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जनता को फायदा होगा. उन्हें अपने काम के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा. वे अपने घर पर ही प्रखंड कार्यालय का काम करा सकेंगे. बीडीओ ने सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि ग्रामीण बेझिझक अपनी समस्या को यहां रखें. उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-pm-modi-will-lay-the-foundation-stone-of-noida-international-airport-on-25th-black-dress-black-cap-and-mask-ban/">उत्तर

प्रदेश : पीएम मोदी 25 को नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे, काले लिबास, काली टोपी और मास्क बैन          

बच्चों का आधार अपडेट किया गया

मौके पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों का आधार अपडेशन एवं नामांकन किया गया. शिविर में लगे कई विभागीय स्टाल के माध्यम से आवेदन लिए गए. साथ ही विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, प्रभारी एमओ आलोक तिवारी, बीआरसी विनोद राम और सीआरपी कुश कुमार पांडे समेत कई प्रखंडकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  बुधवार">https://lagatar.in/cabinet-meeting-of-modi-government-on-wednesday-likely-to-seal-the-return-of-agricultural-laws/">बुधवार

को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगने की संभावना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp