Palamu : मेदिनीनगर के टीओपी-2 थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही की लापरवाही के कारण सरकारी हथियार खोने का मामला सामने आया है. हालांकि समय रहते की खोजबीन करने के बाद हथियार बरामद कर लिया गया. लेकिन इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत होने के कारण सिपाही बैजनाथ यादव अपनी सरकारी हथियार की सुरक्षा नहीं कर सका और वह खो गया. हथियार खो जाने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाना परिसर और आसपास के इलाकों में हथियार की व्यापक तलाश शुरू की गई. काफी प्रयासों के बाद हथियार बरामद कर लिया गया, जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
हथियार मिलने से स्थिति नियंत्रण में आ गई, लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए हथियार कैसे खो गया. प्रारंभिक तौर पर मामला सिपाही की लापरवाही और नशे में होने से जुड़ा बताया जा रहा है.पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment