Search

पलामूः झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्ट्रीट डांस का भव्य आयोजन

छह मुहान पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने बांधा समा


Medininagar : झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेदिनीनगर शहर के छहमुहान चौक पर बुधवार को स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य झारखंड की लोकसंस्कृति और परंपरागत नृत्य-गीतों को जन-जन तक पहुंचाना था. जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कला एवं डांस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.


कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी परिधानों में सजी छात्राओं के लोकनृत्य से हुई. इसके बाद मंच पर झारखंड की संस्कृति के रंग बिखर गए. पारंपरिक पोशाकों में सजे छात्र–छात्राओं ने नागपुरी, संथाली, करमा समेत अन्य लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी. जिसे देख उपस्थित जनसमूह झूम उठा. भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.


डीसी ने दी बधाई, कहा- लोक संस्कृति हमारी पहचान


स्ट्रीट डांस के सफल आयोजन पर पलामू डीसी समीरा एस. ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी. कहा कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऐसे कार्यक्रम हमारी समृद्ध परंपरा और पहचान से नई पीढ़ी को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं. झारखंड की लोक संस्कृति हमारी अस्मिता और गौरव का प्रतीक है. इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता को मजबूती देते हैं. नजारत उप समाहर्ता नीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की. मौके पर डीईओ सौरभ प्रकाश समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp