Dhanbad : दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में है. जिले भर में चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. होटल, लॉज, रैन बसेरा से लेकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों तक पुलिस की विशेष टीमें जांच अभियान चला रही हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल से लगी झारखंड की सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है.
एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बुधवार को मैथन के डीबूडीह चेकपोस्ट पर पुलिस ने गहन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल से आने वाले चारपहिया और दोपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई. पुलिसकर्मियों ने वाहनों के कागजात, डिक्की और सामान की तलाशी ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर इलाके में सामान्य दिनों में भी वाहन जांच अभियान चलता रहता है, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे और सघन किया गया है. हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों के आलोक में जिले के सभी थाना प्रभारियों, डीएसपी और ट्रैफिक पुलिस को चौकसी बढ़ाने और लगातार सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर लंबे समय से पार्क वाहनों की जांच कर उन्हें हटाया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी होटल, लॉज, रैन बसेरा और संवेदनशील इलाकों में विशेष तलाशी अभियान जारी है. जिले की सीमाओं पर हर वाहन की सघन जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment