Medininagar : पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को छतरपुर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की और पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. आईजी ने सबसे पहले अंचल परिसर और वहां की साफ-सफाई का जायजा लिया. इसके बाद कार्यालय के रिकॉर्ड मेंटेनेंस की बारीकी से जांच की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से लंबिता मामलों की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की स्थिति की भी समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और अधिक सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आगामी पर्वों चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था की तैयारियों पर भी चर्चा की. निरीक्षण के बाद आईजी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. कहा कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके. उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. आईजी ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment