Medininagar : पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को बरवाडीह एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने एसडीपीओ व सभी थाना प्रभारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि जल्द से जल्द इन तत्वों को निष्प्रभावी करें या उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करें.
https://lagatar.in/19-officers-of-state-administrative-service-will-become-ias-center-has-asked-for-the-list
उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया. कहा कि इसका उद्देश्य पुलिस में जनता का विश्वास बढ़ाना और खुफिया जानकारी को मजबूत करना है. इन कार्यक्रमों से स्थानीय लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित होंगे, जिससे पुलिस को आपराधिक गतिविधियों की जानकारी समय पर मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान आईजी ने रिकॉर्ड्स को अद्यतन रखने, पुराने मामलों, वारंट व कुर्की के लंबित मामले को कम करने के भी निर्देश दिए. साथ ही पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों की संपत्ति का आकलन करने और अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया.