Search

CISF के जवानों ने अमेरिका में किया कमाल, 64 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

 

Ranchi : सीआईएसएफ के जवान अब खेल में भी देश की भी शान बनते जा रहे हैं. अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुए विश्व पुलिस और फायर खेलों में सीआईएसएफ ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए कुल 64 मेडल झटक लिए.मैथन स्थित डीवीसी सीआईएसएफ कैंप में सहायक कमांडेंट सिनारे प्रतीक दत्तात्रेय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में दुनियाभर के 70 से ज्यादा देशों के 10,000 से अधिक पुलिस और फायर सर्विस के खिलाड़ी शामिल हुए थे.

 

सीआईएसएफ की टीम ने 6 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया. खास बात ये रही कि बिहार के पूर्वी चंपारण की विजया कुमारी ने अकेले ही 6 मेडल अपने नाम किए 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज.बाकी खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और दमदार टीम वर्क से भारत को मेडल तालिका में तीसरे पायदान तक पहुंचा दिया. कुल 560 मेडल के साथ भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि हमारे जवान सिर्फ ड्यूटी ही नहीं, खेल में भी कमाल कर सकते हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp