और बिड़ला कंपनी के शेयरों ने दी निवेशकों को बंपर कमाई, एक साल में 38 रुपये वाले शेयर हो गये 1,088 के
कई अन्य अविष्कार कर चुके है
बता दें कि मोहम्मद जुनैद एक गरीब परिवार से आते है. लेकिन इनके काबिलियत में कोई कमी नहीं है. जुनैद ने साल है।2015 मे पहली बार कई किलोमीटर दूर से कहीं भी रखा हुआ मोबाइल ऑन ऑफ करने का टेक्नोलॉजी तैयार किया था. वहीं 2016 में सोलर कार, 2019 में 3 चक्का साइकिल, 2020 में बैटरी से चलने वाला स्कूटी एवं 2021 में सेनीटाइजर मशीन बना चुके है. अब 2022 में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल नहीं चलने वाली टेक्नोलॉजी विकसित की है. इसे भी पढ़ें -मेडिकल">https://lagatar.in/good-news-for-medical-students-neet-pg-counseling-from-january-12-after-supreme-court-order/">मेडिकलछात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET PG काउंसिलिंग 12 जनवरी से
जुनैद मोबाइल दुकान में काम करते हैं
उनके इस काम के लिए कई बार जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा चुका है. जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया आज भी वो काफी पीछे है. अगर सरकार की तरफ से उन्हें सुविधा दी जाती तो कई अन्य चीजों का अविष्कार कर सकते थे. जुनैद अत्यंत गरीब परिवार का लड़का है और मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान में काम करता है. जुनैद ने केवल इंटर तक की पढ़ाई की है. इसके बाद वह अपने घर की जिम्मेवारी का निर्वहन किसी तरह प्राइवेट नौकरी कर रहे है. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/up-election-akhilesh-yadav-needs-money-from-the-commission-to-contest-elections-said-bjp-is-far-ahead-of-us-in-digital-infrastructure/">यूपीइलेक्शन : अखिलेश यादव को चाहिए चुनाव लड़ने के लिए आयोग से पैसा, कहा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भाजपा हमसे कहीं आगे… [wpse_comments_template]

Leave a Comment