Medininagar : पलामू जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. डीसी समीरा एस. के निर्देश पर प्रशानन की टीम ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों केके हॉस्पिटल व आदर्श हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. गंभीर अनियमितताएं पाई जाने पर प्रशासन ने केके हॉस्पिटल को सील कर दिया. जबकि आदर्श हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी गई है. निरीक्षण टीम में सीओ पंकज कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार रवि व थाना प्रभारी सोनू कुमार शामिल थे.
अयोग्य व्यक्ति चला रहा था अस्पताल और दवा दुकान
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केके हॉस्पिटल रजिस्टर्ड तो है, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था. अस्पताल प्रबंधन जरूरी दस्तावेज दिखाने व पंजीकृत डॉक्टर से संपर्क कराने में विफल रहा. अस्पताल परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट खुले में फैला मिला. फायर एक्सटिंग्विशर ल रंग-कोडेड डस्टबिन तक उपलब्ध नहीं थे. अस्पताल परिसर में संचालित दवा दुकान में फार्मासिस्ट की बजाय अयोग्य व्यक्ति द्वारा दवा बेची जा रही थी. निरीक्षण टीम ने माना कि अस्पताल का संचालन अयोग्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसके आधार पर अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया.
आदर्श हॉस्पिटल को 15 दिन की मोहलत
आदर्श हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए. कोई मरीज भी भर्ती नहीं था. हालांकि, अस्पताल के पास रजिस्ट्रेशन और कर्मियों की योग्यता से संबंधित कागजात उपलब्ध थे. निरीक्षण टीम ने पाया कि अस्पताल में बायोवेस्ट निस्तारण सही तरीके से नहीं हो रहा है. सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन को 15 दिनों के भीतर सभी कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया. जब तक सभी मानक पूरे नहीं कर लिए जाते, अस्पताल में मरीजों का इलाज बंद रहेगा. तय समय में सुधार नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द कर अस्पताल को सील किया जाएगा.
अस्पताल में मानकों का पालन जरूरीः डीसी
डीसी समीरा एस. ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता को बेहतर व सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. जनहित में की जा रही यह कार्रवाई लोगों को समयबद्ध, मानक अनुरूप चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के अन्य निजी अस्पतालों की भी नियमित जांच की जाएगी, ताकि लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment