Medininagar : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में मंगलवार को स्कूल बस से कुचलकर एलकेजी के छात्र की मौत हो गई. छात्र एसएलए पब्लिक स्कूल की मिनी बस से उतरने के बाद बस की चपेट में आ गया. मृतक छात्र की पहचान संतोष सिंह यादव के पुत्र के रूप में हुई. इस लोमहर्षक घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे मिनी बस से घर लौट रहे थे. स्टॉपेज पर उतरने के बाद उसी बस ने बच्चे को कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को तत्काल एमएमसीएच, मेदिनीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खलासी नहीं रहने के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल बस में खलासी नहीं था, जिसके कारण बच्चों की सुरक्षा में भारी लापरवाही हुई. चालक ने बच्चे के उतरने के बाद बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे वह टकराकर बस के नीचे आ गया. बताया जाता है कि बच्चा कुछ दूरी तक बस के नीचे घसीटता चला गया. स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश अग्रवाल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि मिनी बस में खलासी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टी दोपहर 2 बजे हुई थी और सभी बच्चे उसी समय घर के लिए रवाना हुए थे.
स्कूली बसों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों का कहना है कि अगर बस में खलासी मौजूद होता, तो शायद मासूम की जान बच सकती थी
.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment