Search

पलामूः मेदिनीनगर के नए सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने पदभार संभाला

Medininagar : मेदिनीनगर के नवनियुक्त सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. प्रमोद उरांव को विश्वजीत महतो की जगह नया सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है. निगम के लेखा पदाधिकारी धनेंद्र कुमार, सहायक धीरज कुमार, संतोष कुमार, जयगोविंद मेहता, प्रदीप कुमार, विनोद प्रसाद साव सहित अन्य कर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया.


प्रमोद उरांव इससे पूर्व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विशेष पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना, जाम की समस्या मुक्ति दिलाना, रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना व विकास कार्यों में गति लाना उनकी प्राथमिकता होगी.
इधर, निवर्तमान सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो का स्थानांतरण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विशेष पदाधिकारी के पद पर किया गया है. महतो के कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की गई थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp