Search

पलामूः खनिज तस्करी में लगे रैकेट का भंडाफोड़, पांच ट्रक जब्त

गिरफ्तार चालक.

फर्जी चालान बनाकर लाया जा रहा था खनिज, एक चालक गिरफ्तार


Medininagar : पलामू जिला पुलिस व खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान खनिज तस्करी में शामिल संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है. विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ वाहन मालिक व क्रशर संचालक मिलकर फर्जी चालान के जरिए अवैध खनिज का ढुलाई कर रहे हैं. वे मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बालू समेत अन्य खनिज पलामू ला रहे हैं.


सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर 10 और 11 नवंबर को छत्तरपुर क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अवैध खनिज लोड 5 ट्रकों को जब्त किया. वहीं, ट्रक संख्या BR 03 GA7414 के चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक प्रिंस कुमार बिहार के केशवा का रहने वाला है.

https://lagatar.in/bjp-to-hold-major-tribal-rally-in-khunti-state-wide-celebrations-of-deepotsav-and-shobha-yatra 


दस्तावेजों की जांच में यह यह खुलासा हुआ कि सभी वाहन एक ही चालान का बार-बार उपयोग कर रहे थे. यानी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खनिज की बारंबार ढुलाई की जा रही थी. पूरे रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है.
.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp