Search

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा बैठक में जिलों को एक सप्ताह में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

Ranchi : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवंबर माह की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में नामकुम स्थित राज्य मुख्यालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी 24 जिलों के ABDM अधिकारियों ने भाग लिया.

 

बैठक के दौरान बिद्यानंद शर्मा ने कहा कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों में एक सप्ताह के भीतर 100 प्रतिशत हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन (HPR) और हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन (HFR) पूरा किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता की ABHA ID बनना अनिवार्य है क्योंकि भविष्य में सभी स्वास्थ्य सेवाएं इसी ID के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी.

 

राज्य अभियान निदेशक ने जिलों को निर्देश दिया कि NHRR डाटा की सभी त्रुटियों को दूर कर सही डाटा दो दिनों के भीतर ABDM मुख्यालय को भेजा जाए. उन्होंने कहा कि MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी मॉड्यूल 30 नवंबर तक पूरी तरह लागू कर दिए जाएं. इस संबंध में CDAC को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

 

पंकज ने जिलों में मिशन के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं की समीक्षा की और उनके समाधान बताए. रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई.उन्होंने झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में जनजागरूकता अभियान के तहत ABHA निर्माण से जुड़ी दौड़, स्टॉल, प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम IEC सामग्री के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया.

 

बैठक में यह भी बताया गया कि सभी PMJAY अस्पतालों को स्कीम का लाभ उठाने के लिए ABDM compliant HMIS रखना अनिवार्य है. साथ ही सभी जिलों में BSNL द्वारा Wi-Fi को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp