Medininagar : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि 15 वर्षों से बंद पड़ी सीसीएल की राजहरा कोलियरी से पुनः कोयला खनन कार्य शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन शनिवार को कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे करेंगे. सांसद ने यह जानकारी मेदिनीनगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
सांसद ने कहा कि राजहरा कोल माइंस के पुनः संचालन से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. लंबे समय से माइंस बंद रहने से युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता था, लेकिन अब खनन शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन संभव होगा.
उन्होंने बताया कि राजहरा कोल माइंस पड़वा-राजहरा क्षेत्र में स्थित है, जहां पहले लगातार कोयला खनन होता था. यहां का कोयला विश्व-प्रसिद्ध रहा है. वर्ष 2010 में कोयले की सतह और पुरानी खदानों के बीच की परत तीन मीटर से कम होने के कारण परत ढह गई, जिससे खदान क्षेत्र में पानी भर गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी ने 10 नवंबर 2010 को माइनिंग ऑपरेशन बंद करने का आदेश जारी किया, जिसके बाद यहां खनन पर रोक लग गई थी.
सांसद ने बताया कि राजहरा कोलियरी में 4.9 मिलियन टन कोयले का भंडार है. यहां ग्रेड जी-9 किस्म का उच्च गुणवत्ता वाला कोयला है. कोयला निकालने के लिए 12.6 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन हटाने की आवश्यकता है. यहां प्रतिवर्ष न्यूनतम 0.30 मिलियन टन और अधिकतम 0.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. परियोजना को फरवरी 2037 तक पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त है, जबकि संचालन की अनुमति मार्च 2026 तक दी गई है. इसके नवीकरण की प्रक्रिया जारी है. प्रेसवार्ता में सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भाजपा मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment