Search

संगठन के नाम पर फर्जी विज्ञप्ति जारी करने वालों को टीपीसी ने दी चेतावनी

Ranchi /Chatra : झारखंड के उग्रवादी संगठन (छोटानागपुर सीमांत जोनल कमेटी) के भीतर चल रहे नेतृत्व के विवाद और फर्जीवाड़े को लेकर टीपीसी संगठन ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है. 

Uploaded Image

सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में टीपीसी संगठन ने क्रांतिकारी जनता को 'लाल सलाम' और 'जोहार' करते हुए स्पष्ट किया है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया में ऋषिकेश, दिनेश, शत्रुधन और अरविंद को नई जिम्मेदारी देने की जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद और फर्जी हैं.

 

संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 14 जनवरी को प्रभात नामक व्यक्ति ने खुद को प्रवक्ता बताकर एक विज्ञप्ति जारी की थी. इसमें दावा किया गया था कि आक्रमण जी की गिरफ्तारी के बाद प्रभात को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

संगठन ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी लोग (ऋषिकेश, दिनेश, शत्रुधन और अरविंद) आंतरिक जांच में दोषी पाए गए हैं और संगठन के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं.

 

संगठन ने स्पष्ट किया है कि उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर सीमांत जोनल कमेटी का कार्यक्षेत्र वर्तमान में कॉमरेड विभीषण जी के अधीन है. पिपरवार, बुढ़मू, खलारी और रांची क्षेत्र की कमान अदिल अंसारी उर्फ देवा जी को सौंपी गई है.

 

देवा जी वर्तमान में संगठन के निर्देशों के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं. पिपरवार में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना भी संगठन के आदेश पर ही अंजाम दी गई थी.

 

जनता से अपील और निष्कासित लोगों को चेतावनी

संगठन ने आम जनता और व्यवसायियों से अपील की है कि जिन लोगों को संगठन से निष्कासित किया जा चुका है, यदि उनका कोई फोन या धमकी भरा संदेश आता है, तो तुरंत इसकी सूचना संगठन को दें.

 

साथ ही, फर्जी विज्ञप्ति जारी करने वाले चारों व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है. समय रहते सुधर जाएं, अन्यथा संगठन की ओर से आपके विरुद्ध कठोर फौजी कार्रवाई की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp