Search

पलामू मां-बेटा उम्र विवाद : छोटे बेटे अनुज ने कहा, दूसरी मां है...

Sanjeet Yadav 

Palamu :  आधार कार्ड में कम उम्र कर मां- बेटे द्वारा नौकरी लेने के मामले में छोटे बेटे अनुज अग्रवाल ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने लगातार डॉट इन को बताया कि सुभद्रा देवी उनकी सौतेली मां है. जिसके कारण मां और बेटे की उम्र में 2 साल का अंतराल है. कहा कि यह घरेलू मामला था, इसलिए इस बात को हमलोग बाहर नहीं लाना चाहते थे. अनुज अग्रवाल ने बताया कि हमलोगों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कुछ विरोधी इसे बेवजह तूल दे रहे हैं. उनका कहना कि पहले भी कुछ लोगों ने यह मामला उठाया था. लेकिन बाद में फिर शांत हो गये थे. बता दें कि इससे पहले लगातार डॉट इन ने मां-बेटा सरकारी नौकरी में, दोनों की उम्र में महज 2 साल का अंतर शीर्षक से खबर छापी थी. लेकिन उस वक्त परिवार वालों ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी. 

आधार कार्ड और दान पत्र कागजात में मां की जन्मतिथि अलग-अलग 

दरअसल पलामू जिले के अति नक्सल प्रभावित मनातू प्रखंड के खैरा गांव में मां और बेटे की उम्र में महज 2 साल का अंतर है और दोनों सरकारी नौकरी में है, मां सुभद्रा देवी मनातू के खैरा गांव में सेविका पद पर काम कर रही है. वहीं बेटा प्रमोद कुमार अग्रवाल गांव के ही खैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के रूप कार्यरत है. आधार कार्ड के अनुसार, मां सुभद्रा देवी की जन्मतिथि 10/08/1980 है. जबकि बेटे प्रमोद कुमार अग्रवाल का डेट ऑफ बर्थ 03/04/1982 है. लेकिन दान पत्र कागजात में सुभद्रा देवी की जन्मतिथि 10/08/65 दी गयी है. ऐसे में शंका जतायी जा रही है कि सुभद्रा देवी ने आंगनवाड़ी में नौकरी करने के लिए क्या फर्जी कागजात बनवाये हैं? फिलहाल समाज कल्याण विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp