alt="" width="750" height="375" /> इनकी मांग है कि मुख्यमंत्री को तत्काल बुलाया जाये तथा आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करायी जाए. लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया. देखते-देखते एनएच 98 मुख्य पथ पर दोनों तरफ से 14 किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी. मालूम हो कि 6 जनवरी 2022 को पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा सरकारी कार्यों में सहयोग नहीं करने के आरोप में थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया था. इसे भी पढ़ें – हैदरनगर">https://lagatar.in/haidernagar-school-children-are-gathering-in-gramin-bank-bank-workers-upset/">हैदरनगर
: स्कूली बच्चों का ग्रामीण बैंक में जुट रहा है हुजूम, बैंककर्मी परेशान [wpse_comments_template]