Search

पलामू : खुदकुशी करने वाले थाना प्रभारी लालजी यादव के समर्थन में 14 किमी तक एनएच जाम

Nawa Bazar (Palamu) : नावा बाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात  आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की आत्महत्या के विरोध में एनएच 98 जाम किया. ग्रामीणों द्वारा एनएच 98 पर पलामू पुलिस अधीक्षक सिन्हा को निलंबित करो, पलामू डीटीयो अनवर हुसैन को निलंबित करो, विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल प्राधिकारी सुरजीत कुमार को निलंबित करो, लालजी यादव अमर रहे की नारेबाजी करते रहे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/uam1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" /> इनकी मांग है कि मुख्यमंत्री को तत्काल बुलाया जाये तथा आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करायी जाए. लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया. देखते-देखते एनएच 98 मुख्य पथ पर दोनों तरफ से 14 किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी. मालूम हो कि 6 जनवरी 2022 को पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा सरकारी कार्यों में सहयोग नहीं करने के आरोप में थाना प्रभारी लालजी यादव को  निलंबित कर दिया था. इसे भी पढ़ें – हैदरनगर">https://lagatar.in/haidernagar-school-children-are-gathering-in-gramin-bank-bank-workers-upset/">हैदरनगर

: स्कूली बच्चों का ग्रामीण बैंक में जुट रहा है हुजूम, बैंककर्मी परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp