प्रखंड में लाभुकों को नहीं मिला मार्च माह का राशन नीलांबर पितांबर के वंशज उनके पर पोता देव नारायण सिंह के साथ माले नेताओं ने कलश लेकर समाधि स्थल पहुंचे. जहां समाधि स्थल निर्माण का शिलान्यास किया गया. इसके बाद मध्य विद्यालय के पीछे बगैर अंचल की पहचान किए ही फांसी स्थल मानते हुए पूजा-अर्चना की. मौके पर माले नेता बीएन सिंह ने प्रशासन से समाधि स्थल की तरह जल्द से जल्द फांसी स्थल की भी पहचान कर जमीन मुहैया कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-opinion-taken-from-mandal-presidents-on-booth-reorganization-in-bjp-meeting/">चाईबासा
: भाजपा की बैठक में बूथ पुनर्गठन पर मंडल अध्यक्षों से ली गई राय
alt="" width="300" height="200" /> उन्होंने कहा है कि पूर्वजों के बताए अनुसार स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर और पीतांबर की फांसी मिडिल स्कूल के पीछे एक पीपल पेड़ में हुई थी, जो अब नहीं है. उस जगह की पहचान कर प्रशासन वहां भी स्मारक बनाने के लिए जगह मुहैया कराएं.कार्यक्रम के दौरान शहीद नीलांबर पीतांबर अमर रहे, शहीद नीलांबर पीतांबर को हूल जोहार हूल जोहार जैसे नारे जमकर लगाए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले अध्यक्ष चंद्रधर महतो ने की तथा इसका संचालन कमेश सिंह चेरो ने किया. वहीं कार्यक्रम में युगल पाल, अशोक पाल, राजेंद्र राम, लखन महतो, पुष्पा मेहता, राजेश कुमार, वशिष्ट तिवारी समेत काफी संख्या में माले नेता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment