Medininagar : जिला न्यायालय के प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय से मिलकर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी. विदाई समारोह में पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम, उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन,सदर एसडीएम सुलोचना मीणा सहित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने जिला जज दिवाकर पांडेय को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर उनके योगदान को याद किया. डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि न्यायाधीश दिवाकर पांडेय का कार्यकाल बेहद उत्कृष्ट रहा है.
डीआईजी ने कहा कि उनके नेतृत्व में न्यायिक व्यवस्था और पुलिस-प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बना रहा, जिसका सीधा लाभ जिले की आम जनता को मिला. डीआईजी ने जिला जज के कुशल नेतृत्व और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना की.
साथ ही कहा कि न्याय की स्थापना के लिए उन्होंने हमेशा सख्ती और निष्पक्षता से काम किया, जिससे जिले में न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिली. न्यायाधीश दिवाकर पांडेय का स्थानांतरण झारखंड उच्च न्यायालय में हो चुका है.
अब पलामू के नए प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में श्रीराम शर्मा जिला जज पदभार संभालेंगे. डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि जिस तरह पलामू पुलिस ने दिवाकर पांडेय के साथ मिलकर काम किया.
उसी प्रकार आगे भी नए जिला जज श्रीराम शर्मा के साथ समन्वय स्थापित कर जिले की न्यायिक और विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों ने दिवाकर पांडेय के उज्ज्वल भविष्य और उच्च न्यायालय में उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
Leave a Comment