Medininagar: हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया और डेढ़ लाख रुपये लूटकर चलते बने. घटना पाटन प्रखंड के किशनपुर की है, जहां चनया स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश अपराधी बदमाश हाथ में पिस्टल लिए घुसे. वहां पर दो-तीन ग्राहक बैठे हुए थे. पिस्टन का भय दिखाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए कैश काउंटर से निकालकर बाइक से भाग निकले.
संचालक रविंद्र कुमार ने बताया कि तीन नकाबपोश अचानक आये. कहा कि पैसा दो नहीं तो गोली मार देंगे. जबकि दो-तीन ग्राहक बाहर निकलने लगे तो उनलोगों को भी पिस्टल का भय दिखाकर दुकान में ही रोक लिया. पीड़ित ने इसकी सूचना पाटन पुलिस किशनपुर पुलिस को दी. पाटन के थाना प्रभारी लाल जी एवं किशनपुर के ओपी प्रभारी निलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की और फुटेज निकल कर ले गए.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3