Search

पलामू: न्यायिक कार्य एक दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल मोड में होगा

Medininagar (Palamu): करोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पलामू सिविल कोर्ट में सुनवाई में बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार पलामू सिविल कोर्ट में सुनवाई अब 15 जनवरी तक एक दिन फिजिकल मोड में और एक दिन वर्चुअल मोड में होगी. इस संबंध में पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि इसके पूर्व झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के सभी निचली अदालतों में 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई करने की अधिसूचना जारी की है. इसी आदेश के आलोक में पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने एक दिन वर्चुअल मोड में व एक दिन फिजिकल मोड में सुनवाई का आदेश जारी किया है. उन्होंने इसके लिए रोस्टर जारी किया है. वर्चुअल मोड पर सुनवाई पहले की तरह ही होगी. इसका पालन न्यायिक पदाधिकारियों के साथ वकीलों को भी करना है. इसके तहत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फिजिकल सुनवाई करने वाले न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला और सत्र न्यायाधीश छह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी होंगे. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/many-criminals-going-to-give-daily-material-to-plfi-supremo-dinesh-gope-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार          
इसके अलावा सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुमार विपुल, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एमजेड तारा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय संजय सिंह यादव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अपेक्षा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुरभि दांगड, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रूबी करेंगी. बाकी अन्य न्यायिक पदाधिकारियों का कोर्ट वर्चुअल मोड में संचालित होगा. इसी तरह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फिजिकल सुनवाई कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी परमानंद उपाध्याय, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम शिखा अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सतीश कुमार मुंडा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित बंसल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी चंदन कुमार गोस्वामी व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रतीक राज करेंगे. बाकी अन्य न्यायिक पदाधिकारियों का कोर्ट वर्चुअल मोड में संचालित होगा. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची

: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp