Palamu : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित सुआ पंचायत के निराला टोला के पास महुआ का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एमएमसीएस में भर्ती कराया गया है. (पढ़ें : मध्यप्रदेश : संघ के पूर्व सरसंघचालक गोलवलकर को लेकर विवादास्पद ट्वीट करने का आरोप, दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज)
इलाज के दौरान महिला की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान सोमरी देवी की मौत हो गयी. वहीं जासो देवी, भोला सिंह और बुकनी देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार सिंह दल-बल के साथ एमएमसीएच अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : दो बैच के आठ IPS में से चार को SP रैंक में मिली प्रोन्नति, चार कर रहे इंतजार
राशन वितरण के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, डीलर विनय सिंह आज राशन वितरण कर रहे थे. ग्रामीण राशन लेने गये थे. भीड़ होने के कारण ग्रामीण महुआ पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी अचानक पेड़ टूटकर गिर गया और छह लोग घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : पांकी : सरकारी उपेक्षा का शिकार है मजदूर किसान कॉलेज, मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं