Search

पलामू : इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की हुई ऑनलाइन मासिक टेस्ट परीक्षा

Medininagar (Palamu) :    शहर के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय  में 11वीं और 12वीं के कला संकाय (राजनीति विज्ञान) के विद्यार्थियों की ऑनलाइन मासिक आंतरिक परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गयी.  जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.  ज्ञात हो कि पूर्व में भी महाविद्यालय में प्रति माह आंतरिक मुल्यांकन परीक्षा होती रही है.  लेकिन ऑफलाइन मोड में कक्षा संचालन बंद होने पर कक्षाएं भी ऑनलाइन ही संचालित हो रही थी और मासिक आंतरिक मूल्यांकन भी ऑनलाइन मोड में ही किया गया. इसे भी पढ़ें-तीन">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-unable-to-catch-or-kill-the-supremo-of-three-major-extremist-organizations/">तीन

प्रमुख उग्रवादी संगठनों के सुप्रीमो को पकड़ने या मार गिराने में सफल नहीं हो पा रही झारखंड पुलिस उक्त संबंध में शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस आपदाकाल में भी विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होती रहे. वर्तमान कोरोना काल में विद्यार्थी अपने को खुद इस तरह तैयार कर लें इसी प्रयास के तहत ऑन लाइन मासिक टेस्ट परीक्षा आयोजित की गयी. ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निरंतर जारी रहे. उन्होंने कहा कि मासिक टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp