Search

पलामू : आस्था के नाम पर विश्वास से खेल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से शातिरों ने ठगे जेवरात

  • अनहोनी का डर दिखाकर महिला को फंसाया
  • CCTV की पुलिस कर रही जांच

Palamu :   जिले में ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां आस्था और भय का फायदा उठाकर अपराधियों ने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात ठग लिए. पीड़िता पुष्पा देवी बैरिया चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है और मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित है.

 

जमीन निगल गया या आसमान ने छीन लिया, अंश-अंशिका के लापता होने पर सवालों का सैलाब

 

 

बताया जाता है कि पुष्पा देवी किसी निजी कार्य से बाजार गई थी. लौटने के दौरान एक युवक ने उनसे एक डॉक्टर का पता पूछकर बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे करके उस व्यक्ति ने पुष्पा देवी का भरोसा जीता. उसने खुद को धार्मिक संस्था से जुड़े होने की बात कहकर पुष्पा देवी को कहा कि उनके बेटे पर संकट मंडरा रहा है.

 

इस खतरे को टालने के लिए उनको विशेष धार्मिक प्रक्रिया करनी होगी. कुछ देर बाद एक और युवक वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर महिला को इस तरह से प्रभावित किया कि वह उनकी बातों में आ गई. डर और आस्था के प्रभाव में महिला ने 12 प्रकार के सोने के जेवर उन्हें सौंप दिए. अपराधियों ने महिला से कुछ दूरी पर जाने को कहा और मौका पाकर जेवर लेकर फरार हो गए.

 

घटना की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और संभावित आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर इसमें कोढ़ा गिरोह की भूमिका की भी आशंका जताई जा रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp