- कुवैत में रहने वाले भांजे के जरिये प्रिंस खान से हुआ संपर्क
Palamu : ज्वेलरी कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर थाना की पुलिस ने इस मामले में दोबारा दहशत फैलाने की साजिश रचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
गिरफ्तार युवक की पहचान पहाड़ी मोहल्ला निवासी जाफर अली उर्फ तूफानी के पुत्र शाहरुख अली के रूप में हुई है. शाहरुख इससे पहले साल 2024 में आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी.
कुवैत में रहने वाले भांजे के जरिये प्रिंस खान से हुआ संपर्क
पुलिस के अनुसार, शाहरुख अली को उसके भांजे आतिफ खान ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान से संपर्क कराया था. आतिफ खान फिलहाल कुवैत में रह रहा है. प्रिंस खान के नाम का इस्तेमाल कर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के ज्वेलरी कारोबारी रंजीत कुमार सोनी को डराने और रंगदारी वसूलने के लिए दबाव बनाने की योजना थी.
पहले भी मांगी गई थी रंगदारी
पलामू पुलिस के अनुसार, बीते 21 दिसंबर को भी रंजीत कुमार सोनी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी मोहल्ला निवासी मोहम्मद नाजीम और मुर्तजा अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दोनों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए थे.
साजिश फेल होने पर फिर डराने की बनाई गई योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि जब रंगदारी वसूलने की साजिश विफल हो गई तो कारोबारी को डराने के लिए फिर से गोली चलाने की साजिश रची गई. शाहरुख अली को 30 हजार रुपये में यह काम करने का जिम्मा सौंपा गया. आतिफ खान ने प्रिंस खान से बातचीत का वीडियो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. उसके अकाउंट के माध्यम से उसकी भी जांच की जा रही है.
विदेश में बैठे अपराधियों की भूमिका की भी जांच
पुलिस का मानना है कि यह पूरा नेटवर्क आपस में जुड़ा हुआ है और रंगदारी वसूली के लिए संगठित तरीके से काम किया जा रहा था. एसपी ने बताया कि रंजीत कुमार सोनी के मकान और दुकान के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही विदेश में बैठे आरोपियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment