Search

पलामूः पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय पहचान दिलाकर आदिवासियों का गौरव बढ़ाया- वीडी राम

प्रेसवार्ता में जानकारी देते सांसद वीडी राम व अन्य.

Medininagar : पलामू जिला भाजपा जिले में जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी में जुटी है. सांसद वीडी राम व पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनजातीय गौरव दिवस सहित अन्य आयोजनों के बारे में विस्तार से बताया. वीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मोदी सरकार ने बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय पहचान दिलाकर आदिवासी समाज के गौरव को नई ऊंचाई दी है.


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है. यह संविधान की भावना के भी विपरीत है. धर्मांतरण को लेकर बीजेपी का रुख शुरू से ही स्पष्ट रहा है. यह पार्टी के लिए एक सामाजिक और वैचारिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है. जबरदस्ती, धोखाधड़ी या प्रलोभन के जरिए किये जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ पार्टी हमेशा से आवाज उठाती रही है.


बिरसा मुंडा जयंती पर जिले में होंगे कई कार्यक्रम


प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती पर पार्टी की ओर से जिले में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे. जनजातीय गौरव दिवस का उद्देश्य केवल उत्सव नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के संघर्ष, बलिदान और योगदान को याद करना है. पार्टी इस दिन को न केवल उत्सव के रूप में, बल्कि आदिवासी चेतना दिवस के रूप में भी मना रही है. भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को खासकर नई पीढ़ी के युवाओं तक  पहुंचाना हमारा कर्तव्य है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp