परिजनों ने सहपाठियों पर लगाया हत्या का आरोप
Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व स्थित महेंद्र मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले पांचवीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई. घायल छात्र की मौत एसएनएमएमसीएच, धनबाद में इलाज के दौरान हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर स्कूल पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं और मारपीट करने वाले छात्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान कुछ सहपाठियों ने उसके साथ मारपीट की थी.
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के दौरान एक सहपाठी ने उक्त छात्र के पेट में जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. इस संबंध में परिजनों ने गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए स्कूल परिसर व आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment