Medininagar : मेदिनीनगर शहर में बीजेपी और जेएलकेएम से जुड़े नेताओं के बीच जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई. स्थिति उस समय बिगड़ गई जब बीच-बचाव के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया. पुलिस को जान से मारने की धमकी तक दे दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार, अनिकेत मेहता और प्रधान सक्सेना के बीच जिम में पार्टनरशिप को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इन दोनों के बीच पहले भी तीन बार विवाद हो चुका है. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई में बदल गया. जीएलए कॉलेज मैदान में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग आपस में उलझ गए. सूचना मिलते ही पुलिस बीच-बचाव करने पहुंची.
टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने जब झगड़ा रोकने का प्रयास किया, तो कुछ लोगों ने पुलिस से ही उलझने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए जेल से बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी भी दी. टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि पूरे मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. पहली एफआईआर टीओपी-2 प्रभारी के आवेदन पर पुलिस से अभद्रता और धमकी देने के मामले में की गई है. दूसरी और तीसरी एफआईआर अनिकेत मेहता और प्रधान सक्सेना के आवेदन पर जिनमें दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिकेत मेहता, अभिषेक मेहता, प्रधान सक्सेना, प्रभात कुमार समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि अनिकेत मेहता जेएलकेएम के टिकट पर डालटनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि प्रधान सक्सेना बीजेपी से जुड़े नेता हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment