Dhanbad : धनबाद के गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. सूत्रों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने भोला नाथ बसेरिया मैदान के पास पहुंचकर लगातार कई राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही गोंदुडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को खदेड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ओपी प्रभारी राजन झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फायरिंग करने वाले अपराधियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का ठेका पाने को लेकर चल रहे वर्चस्व से जुड़ा है. घटना का संबंध प्रगति इंडियन रोड लाइन नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस मौके पर कैम्प किए हुए है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment