Search

धनबादः गोविंदपुर में 330 करोड़ से बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर, सांसद ने किया शिलान्यास

Dhanbad : धनबाद के लोगों बड़ी सौगात मिली है. गोविंदपुर में एनएच-19 पर बनने वाले 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को शिलान्यास किया. करीब 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के ढाई वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जीत एशिया कंपनी को सौंपा गया है.


शिलान्यास समारोह में सिंदरी विधायक के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. लोगों ने सरकार की नीति के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण कार्य में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की. इस पर सांसद ढुल्लू महतो ने मौके पर मौजूद  कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार का अवसर दें. साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर न केवल ट्रैफिक समस्या को कम करेगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी और सुरक्षा में भी सुधार लाएगा.


 सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित फ्लाईओवर परियोजना जिसे पहले रिजेक्ट कर दिया गया था उसे पुनः स्वीकृत कराने का प्रयास जारी हैं. साथ ही गया पुल चौड़ीकरण और मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लाईओवर निर्माण योजना का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद धनबाद को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp