Search

पलामू : पुलिस ने 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, रायफल, कट्टा समेत कई सामान बरामद

Ranjit Kumar Palamu : जिले के हुसैनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली जेजेएमपी संगठन के बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में अरविंद राम, संजय राम, कृष्णा यादव, मनोज चौहान, अजय कुमार यादव एवं परमात्मा राम शामिल है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिक एवं ठेकेदारों से यह जानकारी मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी संगठन द्वारा लगातार उनसे लेवी मांगी जा रहा ही है. इसी क्रम पुलिस को एक सूचना मिली कि उग्रवादी सीमावर्ती इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. अभियान के दौरान सूचना मिली की पोलीडीह थाना हुसैनाबाद के पास जेजेएमपी के उग्रवादी मनोज सिंह के चिमनी भट्टा के पास घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही संयुक्त अभियान दल ने घेराबंदी कर सभी को धातक हथियार के साथ दबोच लिया. छापेमारी दल में हुसैनाबाद टंडवा एवं काला पहाड़ के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इसमें पूज्य प्रकाश, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, अजीत कुमार यादव, वीर बहादुर सिंह, अशोक कुमार महतो, राज मोहन राम और रमेश स्वामी शामिल थे. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-beat-up-a-person-with-a-stick-seriously-injured/">चाईबासा

: ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की लाठी से की पिटाई, गंभीर रूप से घायल

सभी की गिरफ्तारी बिहार से हुई है 

सूत्रों के मुताबिक सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा नबीनगर कटुमबि के इलाके से हुई है. पुलिस ने एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा गोली ,7 मोबाइल फोन बरामद किये है. गिरफ्तारी की जानकारी एसपी ने दी है. एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि एक साथ छह उग्रवादियों की गिरफ्तारी से जेजेएमी नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. इसे भी पढ़ें - कहीं">https://lagatar.in/this-virus-is-not-there-in-your-phone-otherwise-facebook-and-google-will-be-hacked/">कहीं

आपके फोन में तो नहीं है ये वायरस, वरना Facebook और Google हो सकता है हैक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp